Holika Dahan Katha: शिव और पार्वती से जुड़ी है होलिका दहन मनाने की परंपरा, सुनें कथा | Boldsky

2019-03-19 65

There are many mythological, spiritual and social tales associated with Holika Dahan. The most popular story of all being that of Prahlad and Hirnakashyap. There are other stories also associated with the festival, But irrespective of the nature and characters of the stories, they all contain a universal message i.e, victory of good over evil. In today's video Jyotishacharya Ajay Dwivedi will narrate the story of Lord Shiv and Goddess Parvati associated with the start of Holika Dahan tradition. Watch the video to know the complete story.

होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। होली में जितना महत्व रंगों का है उतना ही महत्व होलिका दहन का भी है। क्योंकि ये वही दिन होता है जब आप अपनी कोई भी कामना पूरी कर सकते हैं किसी भी बुराई को अग्नि में जलाकर खाक कर सकते हैं। होली ना केवल रंगों का त्यौहार है,बल्कि यह प्रेम के विजय का भी उत्सव है जिसमें उल्लास और भाईचारे के साथ-साथ प्यार का रंग भी घुला है। इससे संबंधित कई धार्मिक पौराणिक कथाएं हैं लेकिन कामदेव,भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ी कथा इस पर्व को प्रेमी युगलों के लिए और भी खास और प्रतीकात्मक बना देती है।आइये सुनें यही कथा आचार्य अजय द्विवेदी जी से...

#HoliKatha #HolikaDahanKatha #Holi

Videos similaires